स्टेट बैंक का मुनाफा फिर से घटा

स्टेट बैंक का मुनाफा फिर से घटा

नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6.93 प्रतिशत घटकर 5196 करोड़ों रुपए पर आ गया।

बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5583 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। निदेशक मंडल की बैठक के बाद बैंक ने गुरुवार को यहां बताया कि दिसंबर में समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 28,820 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की शुद्ध ब्याज आय 27,729 करोड़ रुपए की तुलना में 3.75 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने बताया कि इस तिमाही में रिंग से हुए नुकसान के लिए 2290 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस तिमाही में बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों 4.77 प्रतिशत पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6.94 प्रतिशत पर रहा था। इस दौरान शुद्ध एनपीए घटकर 1.23 प्रतिशत पर आ गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2.65 प्रतिशत पर रहा था।



epmty
epmty
Top