ओखा- खुर्दा जाने वाली Special Train जाएगी पुरी तक
राजकोट। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सं 08402 ओखा-खुर्दा रोड तथा 08401 खुर्दा रोड-ओखा वीकली स्पेशल ट्रेन को अब पुरी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन सं 08402 ओखा-खुर्दा रोड स्पेशल 07 अक्टूबर से ओखा से सुबह 08.30 बजे रवाना होकर, उसी दिन दोपहर में 13.24 बजे राजकोट तथा तीसरे दिन सुबह 10.20 बजे पुरी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन सं 08401 खुर्दा रोड-ओखा स्पेशल 04 अक्टूबर से पुरी से सुबह 09.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 08.00 बजे राजकोट और दोपहर में 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।
Next Story
epmty
epmty