कीमती धातुओं में नरमी

कीमती धातुओं में नरमी

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथी घरेलू स्तर पर कमजोर लिवाली के कारण आज कीमती धातुओं में नरमी का रुख देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.22 प्रतिशत गिरकर 1823.90 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.52 प्रतिशत टूट कर 1823.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.12 प्रतिशत टूट कर 25.50 डॉलर प्रति औंस पर रही।

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर मांग कमजोर रहने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में दोनों कीमती धातुओं में नरमी देखी गई। सोना मिनी 129 रुपए टूटकर 48081रुपए प्रति 10 ग्राम और सोना 215 उतर कर 48066 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 286 रुपए लूढक कर 67914 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 300 रुपए उतर कर 68100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वार्ता

epmty
epmty
Top