दलहनों में नरमी- दालों में घटबढ़

दलहनों में नरमी- दालों में घटबढ़
  • whatsapp
  • Telegram

इंदौर। मांग सुस्ती के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में नरमी दर्ज की गई। मसूर, उड़द के भाव गिरावट लिए बताए गए। दलहनों के साथ दालों के भाव भी ऊपर- नीचे हुए।

सप्ताहांत चना कांटा 5100 से 5125 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 5000 से 5050 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 7600 से 7900 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 6000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 7600 से 7800 रुपये बोले गए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 6200 से 7200 रुपये बिकी वह शनिवार को 6000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। सोमवार को उड़द 7600 से 7800 के स्तर पर खुलकर 7400 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। मसूर 5550 से 5600 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 5350 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।

दालों में मांग होने से घटबढ़ हुई। सप्ताहांत तुअर दाल, मसूर दाल तथा चना दाल के भाव ऊपर नीचे हुए। चावल तथा पोहा में ग्राहकी सामान्य बनी रही। रवा, मैदा के साथ गेहूं आटा के भाव बढ़े। चना बेसन महंगा बिका।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top