चांदी 400 रुपये लुढ़की- सोने में भी मामूली गिरावट

चांदी 400 रुपये लुढ़की- सोने में भी मामूली गिरावट

मुंबई। विदेशों में सोने-चांदी में रही नरमी का असर आज घरेलू बाजारों पर भी दिखा और चांदी करीब 400 रुपये टूट गई। सोने में भी मामूली गिरावट रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.65 डॉलर लुढ़ककर चमककर 1,778.05 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं, जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,777.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 26.34 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 63 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत टूटकर 46,808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 52 रुपये लुढ़ककर 46,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 392 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत फिसलकर 69,257 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी मिनी 386 रुपये टूटकर 69,279 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

वार्ता

epmty
epmty
Top