झटके पर झटका-और अब प्याज की महंगाई ने निकाले आंसू

झटके पर झटका-और अब प्याज की महंगाई ने निकाले आंसू

नई दिल्ली। महंगाई से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है। उम्मीद थी कि मंडियों में नया आलू-प्याज आने के बाद लोगों को महंगाई से राहत मिल जाएगी। परंतु हालातों को देखते हुए ऐसा दूर तक भी नहीं लग रहा है। आलू तो फिर भी अपनी औकात पर आ गया है, लेकिन प्याज की कीमतें पिछले 5 दिनों में 20 रूपये किलो तक बढ़ गई है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार 1 फरवरी की तुलना में प्याज जयपुर में 25 रूपयेे से बढ़कर 45 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

गैस सिलेंडरों में हुई बढ़ोतरी के कारण बिगड़े रसोई के बजट के झटके से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि महंगाई की मार झेल रहे लोगों के अब प्याज ने आंसू निकालने शुरू कर दिए हैं। कुछ दिनों पूर्व तक उम्मीद थी कि मंडियों में नया आलू-प्याज आने के बाद लोगों को सब्जी के महत्वपूर्ण अंग की महंगाई से राहत मिल जाएगी। खैर आलू तो नई फसल आने के बाद उम्मीद के मुताबिक अपनी औकात पर आ गया है। जिसके चलते 50 किलो तक बिकने वाला आलू इस समय 10 से 15 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। लेकिन प्याज अभी तक भी मंहगाई से राहत देने को तैयार नही दिख रही हैै। प्याज की कीमतों ने लोगों के आंसू निकालने शुरू कर दिये है। पिछले दिनों की बात करें तो प्याज के दामों में 20 किलो तक की बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 फरवरी की तुलना में प्याज 25 रूपये से बढ़कर 45 रूपये किलो पर पहुंच गई है।

इस दौरान प्याज के मूल्य में 15 प्रति किलो की वृद्धि हुई है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, मुजफ्फरपुर समेत देश के कई अन्य शहरों में प्याज की कीमतों में 1 से लेकर 20 रूपये किलो तक का उछाल इन 5 दिनों के भीतर आया है। हालांकि रायगंज, इंफाल, श्रीनगर, नागपुर और कानपुर जैसे शहरों में प्याज एक से 10 रूपये किलो तक सस्ता भी हुआ है। वैसे तो देश के अधिकतर शहरों में शुक्रवार को प्याज का खुदरा मूल्य 20 रूपये से 60 रूपये प्रति किलो के बीच था। लेकिन अधिकतर शहरों में यह 50 रूपये प्रति किलो के पार बिक रही है। मुंबई में 1 जनवरी को प्याज 44 रूपये प्रति किलो की दर पर थी, जो बढ़कर अब 54 रूपये किलो पर पहुंच गई है। इम्फाल, बालासोर और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में 50 रूपये किलो प्रति के हिसाब से प्याज बिक रही है जयपुर रांची और लखनऊ में भी प्याज 50 प्रति किलो पर बैटिंग कर रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top