सेंसेक्स फिर से 51400 अंक और निफ्टी 15200 अंक के पार

सेंसेक्स फिर से 51400 अंक और निफ्टी 15200 अंक के पार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर एनर्जी, धातु, बैंकिंग, वित्त आदि समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही और इस दौरान सेंसेक्स 51500 अंक के उच्चतम स्तर को और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15273 अंक के पार पहुंच गया।

सत्र के दौरान बीएससी का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1147.76 अंक उछल कर 51444.65 अंक पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 326.50 अंक बढ़कर 15245.60 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.45 प्रतिशत बढ़कर 20,883.90 अंक पर और स्मॉलकैप 1.34 प्रतिशत उछलकर 21,085.29 अंक पर बंद हुआ।

epmty
epmty
Top