SBI ने जारी किए दो नंबर-कहा इनसे रहे सावधान, वरना हो जाएंगे..

SBI ने जारी किए दो नंबर-कहा इनसे रहे सावधान, वरना हो जाएंगे..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के साथ-साथ अन्य लोगों को धोखेबाजो से बचाने के लिए चेतावनी जारी की गई है। ट्विटर के जरिए एसबीआई ने कहा है कि स्कैमर्स ग्राहकों को केवाईसी के लिए एक फिशिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए राजी कर रहे हैं जो उनकी ऑनलाइन सिक्सेयूरिटी से समझौता कर रहे हैं। चेतावनी एक रिट्वीट के रूप में आई थी। शुरुआत में सीआईडी असम की ओर से इस बड़े फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई है।

शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के जांच विभाग की ओर से दो मोबाइल नंबरों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है, जिनसे असम में एसबीआई ग्राहकों को मुख्य रूप से इन फिश नंबरों से कॉल प्राप्त हो रहे हैं। एसबीआई की ओर से कहा गया है कि असम के साथ-साथ अन्य राज्यों के ग्राहकों को भी फर्जी कॉल नंबरों से जागरूक रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर अपनी पर्सनल डीटेल्स कभी भी शेयर नहीं करें।

एक ट्वीट में, सीआईडी असम ने कहा कि एसबीआई ग्राहकों को दो नंबरों - $91-8294710946 और $91-7362951973 से कॉल आ रहे हैं, और कॉल करने वाले उन्हें केवाईसी अपडेट के लिए फ़िशिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं।

ट्वीट में कहा गया है कि सभी एसबीआई ग्राहकों से अनुरोध है कि वे ऐसे किसी भी फ़िशिंग अथवा अन्य को ई संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

epmty
epmty
Top