रुपया हुआ कमजोर

रुपया हुआ कमजोर

मुंबई। डॉलर के मजबूत होने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आये भूचाल से सोमवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 18 पैसे कमजाेर हो कर 73.30 रूपए प्रति डॉलर पर रहा।

इससे पहले रुपया डाॅलर के मुकाबले 73.12 रूपए प्रति डॉलर पर रहा था जबकि पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को बाजार में गुड फ्राईडे के चलते कारोबार नहीं हुआ था। रुपया डॉलर के मुकाबले आज 26 पैसे की गिरावट लेकर खुला और सत्र के दौरान यह 73.28 के उच्चतम स्तर और 73.46 रूपए प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 18 पैसे लुढ़क कर 73.30 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।




epmty
epmty
Top