डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिरा रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिरा रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

नई दिल्ली। निरंतर नीचे की तरफ गिरता जा रहा भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिर कर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचते हुए औंधे मुंह गिर गया है। सोमवार को 79.97 पर बंद हुआ रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे और नीचे गिरकर अभी तक के सबसे निचले स्तर यानी 80.05 पर आ गया है। भारतीय रुपए के मुकाबले डॉलर के महंगा होने से अब लोगों को देश एवं दाल के लिए अपनी जेब से अधिक रूपए निकालने पड़ेंगे। जिसका असर इनकी कीमतों पर पड़ेगा।

मंगलवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर अभी तक के सबसे निचले स्तर 80.05 पर आ गया है। सोमवार को यहीं रुपया 79.97 पर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर इस साल अभी तक भारतीय रुपए के मुकाबले 7.5 फ़ीसदी ऊपर है। सोमवार को 1 सप्ताह के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स फिसल कर 107.30 पर पहुंच गया था। पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स बढ़कर 109.2 पर जा पहुंचा था।

डॉलर के महंगा होने की वजह से अब तेल और दाल के लिए भारतीय लोगों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जिसका सीधा असर बाजारों में तेल दाल आदि की कीमतों पर पड़ेगा। इनके महंगा होने से निश्चित ही देशवासियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई, यात्रा, दलहन, खाद्य तेल, कच्चा तेल, कंप्यूटर, सोना, लैपटॉप, दवा, रसायन, उर्वरक और भारी मशीन जिनका आयात किया जाता है वह भी महंगे हो सकते हैं।

भारत इलेक्ट्रॉनिक सामान और मशीनरी के साथ मोबाइल, लैपटॉप समेत कई जरूरी दवाओं का भारी मात्रा में आयात करता है। अधिकतर मोबाइल और गैजेट आदि का आयात चीन और अन्य पूर्वी एशिया के देशों से भारत में किया जाता है। यह खरीदारी सभी डॉलर में होती है। अगर रुपए में इसी तरह गिरावट जारी रही तो देश में आयात महंगा हो जाएगा।

epmty
epmty
Top