सोना-चांदी लुढ़का

सोना-चांदी लुढ़का

मुंबई। अंतराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम में रही घटबढ़ के बीच बुधवार को घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी के दाम फिसल गये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1,877.65 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.51 प्रतिशत फिसलकर 1,876.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चाँदी 0.20 प्रतिशत चमककर 24.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

घरेलू स्तर पर वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 1.31 प्रतिशत यानी 663 रुपये की गिरावट में 50,105 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना मिनी 1.24 प्रतिशत यानी 624 रुपये लुढ़ककर 50,185 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस बीच चाँदी 1.66 प्रतिशत यानी 1,045 रुपये की गिरावट में 62,197 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 1.64 प्रतिशत यानी 1,041 रुपये की गिरावट के साथ 62,220 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

epmty
epmty
Top