रिलायंस को सितंबर तिमाही में इतने हजार करोड़ का लाभ

रिलायंस को सितंबर तिमाही में इतने हजार करोड़ का लाभ

नयी दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित तौर 13656 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, पिछले वर्ष इसी अवधि में लाभ 13680 करोड़ रुपये था।

कंपनी के शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार तीसरी तिमाही में उसका समेकित राजस्व 253497 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 32.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दूसरी तिमाही में ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ऋण घटाने के प्रावधानों से पहले परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 34663 करोड़ रुपये रहा।


कंपनी ने कहा है कि उसके खुदरा कारोबार में परिचालन लाभ सालाना आधार पर 47.1 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 4286 करोड़ रुपये रहा, यह खुदरा कारोबार में कंपनी का सबसे ऊंचा लाभ बताया गया है। रिलायंस समूह के दूरसंचार एवं डिजिटल कारोबार की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स ने भी अब तक का सबसे अच्छा तिमाही परिचालन लाभ दर्ज करते हुए 12009 करोड़ रुपये का लाभ दर्शाया है, यह पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 29.2 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके तेल और गैस व्यवसाय का दूसरी तिमाही का परिचालन लाभ लगभग 200 प्रतिशत ऊंचा रहा। इस व्यवसाय में रिलायंस इंडस्ट्रीज समेकित शुद्ध लाभ 15512 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की इसी अवधि में मात्र 0.2 प्रतिशत ऊंचा है। वैश्विक तेल बाजार में भू-राजनैतिक कारणों से उठापटक के कारण कंपनी की इस क्षेत्र में लाभ मार्जिन प्रभावित रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूसरी तिमाही का प्रति शेयर शुद्ध लाभ 20.2 रुपये रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 3.3 प्रतिशत घटना है। दूसरी तिमाही में कंपनी की निर्यात से आय से 86382 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर 57.5 प्रतिशत अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकल आधार पर सकल राजस्व पिछले साल की तुलना में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक लाख 46 हजार 310 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 6915 करोड़ रहा जो एक साल पहले की तुलना में 25 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा कि जियो प्लेटफार्म ने वस्तु एवं सेवा कर को हटाकर इस दौरान परिचालन से 22.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24275 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। उसका कहना है कि इस दौरान प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व में सुधार हुआ।

जियो प्लेटफार्म का परिचालन मार्जिन सालाना आधार पर 2.50 प्रतिशत बढ़कर 49.5 प्रतिशत रहा। जियो प्लेटफार्म ने दूसरी तिमाही में करीब 27 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4729 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। तेईस सितंबर 2022 को को ग्राहकों की संख्या 42.76 करोड़ थी और तिमाही के दौरान प्रति ग्राहक प्रति मास औसत राजस्व 177.2 रुपये थी।

दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो प्लेटफार्म का कुल डाटा ट्रैफिक 28.2 अरब जीगा बाइट (जीबी) रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही से 22.7 प्रतिशत ऊंचा है।

तिमाही के दौरान रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में शुद्ध 77 लाख की वृद्धि हुई जबकि सकल संख्या में तीन करोड़ 27 लाख की मजबूत वृद्धि दिखी।

वार्ता

epmty
epmty
Top