गोल्ड की रिकॉर्ड तोड़ छलांग- पहुंचा 61000 के पार

गोल्ड की रिकॉर्ड तोड़ छलांग- पहुंचा 61000 के पार

नई दिल्ली। छलांग लगाते ही गोल्ड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और 61 हजार प्रति 10 ग्राम के पार जाकर बैठ गया। सोने में आए इस जबरदस्त उछाल से जहां कुछ लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए, वही अनेक लोगों की बल्ले बल्ले हो गई।

बुधवार को सोने के भाव ऊंचाई पर जा बैठे हैं। 6 अप्रैल को 1262 रुपए का उछाल लेते हुए गोल्ड अब 61000 के पास जाकर बैठ गया है। चांदी ने भी अपने तेवर दिखाते हुए सोने की तरह रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। चांदी में आज 2822 रुपए प्रति किलो का बदलाव आया है।

एमसीएक्स के बाद आज सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाइट पर पहुंच गया है। आज एमसीएक्स पर गोल्ड 61 हजार 119 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। इससे पहले 31 मार्च को सर्राफा बाजारों में सोना अपने नए all-time हाई से 59751 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ही पहुंच गया था। 4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था और ऑल टाइम हाई बनाया था।

epmty
epmty
Top