यूं ही नहीं मुकाम तक पहुंचे प्रमोद त्यागी- वकीलों के लिए खाई लाठियां

यूं ही नहीं मुकाम तक पहुंचे प्रमोद त्यागी- वकीलों के लिए खाई लाठियां

मुजफ्फरनगर। न्यायपालिका और पुलिस से हुए अधिवक्ताओं के झगड़े में वकीलों की तरफ से महत्वपूर्ण निभा रहे एक नौजवान के संघर्ष को देखते हुए जिले के एडवोकेट ने उन्हें जिला बार संघ में अध्यक्ष के तौर पर इलेक्शन में उतारा और उनको जिताया भी। यह 1995 की बात है, जब मुजफ्फरनगर और शामली जिला एक हुआ करता था। ऐसी बड़ी बार में नौजवान अध्यक्ष बनता है और बेहतरीन कार्यशैली को अंजाम देता है। उनकी कार्यशैली का परिणाम है कि आज भी वह जिला बार संघ के अध्यक्ष है। करीब 50 साल वकालत करने वाले यह वकील अब 70 साल के हो चुके हैं। जी हां यह जिला बार संघ के अध्यक्ष हैं प्रमोद त्यागी एडवोकेट। प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा ही बार में कई चीजों की शुरूआत की गई। प्रमोद त्यागी एडवोकेट कब और कितनी बार अध्यक्ष बने और क्या क्या उनके कार्यकाल में काम हुआ। जानने के लिए पढ़िए खोजी न्यूज की खास रिपोर्ट...

लगभग 30 साल पुरानी बात है। उस दौरान वकीलों को न्यायपालिका और पुलिस से झगड़ा हुआ तो अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर प्रमोद त्यागी एडवोकेट को स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी दी। उस दौरान पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करना शुरू किया तो प्रमोद त्यागी एडवोकेट अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बरसाई जा रही लाठियों को रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उस दौरान उन पर भी पुलिस की दर्जनों लाठियां पड़ी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया थे। सके बाद उन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। इसके बाद जिला बार संघ का चुनाव आता है तो जनपद के बहुत वकीलों ने एकत्रित होकर प्रमोद त्यागी एडवाकेट को जिला बार संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने के लिये कहा, जिसके बाद पहली बार जिला बार संघ के अध्यक्ष के चुनाव में प्रमोद त्यागी एडवाकेट मैदान में उतरे तो वकीलों ने अधिक मत देकर उनके सिर पर जीत का सहरा सजा दिया।

वर्ष 1995 में पहली बार जिला बार संघ में अध्यक्ष के तौर पर हुई प्रमोद त्यागी एडवोकेट की एंट्री आज भी कायम हैं। प्रमोद त्यागी एडवोकेट यूं तो वर्ष 1983 में जिला बार संघ के महासचिव का चुनाव जीतकर महासचिव बने थे। 1995 में जिला बार संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद प्रमोद त्यागी एडवोकेट वर्ष 2023 में नौवी बार जिला बार संघ के अध्यक्ष बने हैं। प्रमोद त्यागी एडवोकेट वर्ष 1998, 1999, 2003, 2005, 2007, 2010, 2016, 2023 जिला बार संघ अध्यक्ष पद का इलेक्शन जीते।

मुजफ्फरनगर जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी खोजी न्यूज से बातचीत करते हुए बताते हैं कि जब भी वह जिला बार संघ के अध्यक्ष रहे, उन्होंने बार में विकास कराने का काम किया। वह कहते हैं कि उन्होंने बार के हॉल का निर्माण कराया। अधिवक्ताओं के लिये बड़ी पहल करते हुए लाइब्रेरी बनवाई थी, जिसमें वकील बैठकर शांतिपूर्ण माहौल में बैठकर किताबें पढ़ सकें। कचहरी में वकीलों को कच्चे चैंबरों पर बैठना पड़ता था, उन्होंने अधिवक्ताओं को तोहफा देते हुए पक्के चैंबर बनवाने की शुरूआत कराई। बार में अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए चैंबरों के ऊपर यानी दूसरी मंजिलों पर आने वाले नये अधिवक्ताओं को चैंबर अलॉट किए।

जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी कहते हैं कि गर्मी में वकीलों को बिजली न होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था ऐसे में उन्होंने शानदार निर्णय लिया और अधिवक्ताओं को बिजली मुहैया कराई। जैसे-जैसे बदलाव आता गया तो वैसे-वैसे प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भी वकीलों की परेशानियों को समझा। बिजली अधिक समय तक न रहने की वजह से प्रमोद त्यागी द्वारा अधिवक्ताओं को गर्मी में राहत देने के लिये बार में जनरेटर रखवाया। मुजफ्फरनगर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं को उनके कार्यकाल से ही फ्री बिजली मिली। उन्होंने ही फ्री बिजली देने की शुरूआत की थी। अब बात आती है सड़कों की। जिला बार संघ अध्यक्ष के तौर पर प्रमोद त्यागी द्वारा बार की चारों तरफ की सड़कों बनवाई गई।

टैक्नालॉजी बदली तो प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भी जिला बार संघ के अध्यक्ष रहते हुए दशकों पूर्व बार में अधिवक्ताओं के लिये ए.सी. लगवाई गई। प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा जिला बार के अधिवक्ताओं को फ्री पुस्तकें उपलब्ध करवाई। प्रमोद त्यागी एडवोकेट के द्वारा वकीलों को निःशुल्क पुस्तकें देने के बाद अन्य बार के द्वारा भी यह निर्णय लिया गया था। प्रमोद त्यागी एडवोकेट के इस कार्य की अधिवक्ताओं द्वारा सराहना की गई थी।

बतौर जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अधिवक्ताओं के प्राथमिक उपचार के लिये हॉस्पिटल बनवाया गया था लेकिन वह किसी कारणवश बंद हो गया था। अब फिर से वर्ष 2023 में जिला बार संघ के अध्यक्ष की कुर्सी पर आये तो उन्होंने 23 अगस्त 2024 को फिर से अधिवक्ताओं के लिये प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल का उद्घाटन किया। अब मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता अपना शुगर, बीपी, बुखार सहित प्राथमिक उपचार बार में बने हॉस्पिटल में जाकर करा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि पंडित ब्रहम प्रकाश एडवोकेट ने मुजफ्फरनगर जिला बार संघ अध्यक्ष के रूप में 15 बार शपथ ली। इनके अलावा राजेश्वर दत्त त्यागी एडवोकेट 10 बार और श्याम सिंह एडवोकेट ने भी 10 बार मुजफ्फरनगर जिला बार संघ के अध्यक्ष के तौर पर कार्य किया। चौथे नंबर पर बात आती है प्रमोद त्यागी एडवोकेट की। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने वर्ष 2023 में जिला बार संघ का अध्यक्ष का चुनाव जीतकर इतिहास के पन्नों में सबसे अधिक बार चुनाव जीतने का चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।

epmty
epmty
Top