अंतरिक्ष मे भेजी गई PM मोदी की फोटो

अंतरिक्ष मे भेजी गई PM मोदी की फोटो

नई दिल्ली। इसरो ने आज साल का पहला परीक्षण किया है। इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इस साल का पहला रॉकेट अंतरिक्ष में भेजा गया है। सतीश धवन ने SDSC से 10:24 मिंट पर नया रॉकेट भेजकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

आपको बता दे कि इसरो का ये PSLV-C51 का ये 53 वां मिशन है। इस भारतीय रॉकेट के साथ ब्राजील के ऐमेजोनिया 1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं।

आज के रॉकेट के सबसे खास बात यह है कि इस अंतरिक्ष यान के सबसे ऊपरी हिस्से पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है। एसकेआई के अनुसार प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर पहल और निजीकरण की एकजुटता और उनका धन्यवाद करने के लिए एसकेआई एसडी कार्ड में भगवत गीता भी भेजी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top