कई शहरों में पेट्रोल खत्म-एटीएम में रुपए नहीं- लंका की तरह यह देश

कई शहरों में पेट्रोल खत्म-एटीएम में रुपए नहीं- लंका की तरह यह देश

नई दिल्ली। ट्विटर पर लिखी मिली पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज की पोस्ट के मुताबिक लाहौर में पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं है और एटीएम में रुपयों का टोटा झेलना पड़ रहा है। इससे पाकिस्तान के आर्थिक संकट को लेकर अब समूचे विश्व में एक नई चर्चा शुरू हो गई है। माना जाने लगा है कि पाकिस्तान श्रीलंका की तरह अब एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। उधर सरकार की ओर से एक ही झटके में डीजल पेट्रोल के दामों में की गई 30 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी ने आम आदमी की हालत पतली कर दी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई के हालात पूरी तरह से बेकाबू से हो गए हैं। रिकॉर्ड तोड़ तेल की कीमत, चौतरफा हर वस्तु के आसमान छूते दाम और बढ़ती महंगाई और अस्थिर हो चुके राजनीतिक माहौल ने पाक में हालातों को सुधारने के बजाय बिगाड़ने का काम किया है। पिछले कई महीनों से अपनी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को ठोक पीटकर सुधारने में जुटे पाकिस्तान को इसमें कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।

इससे दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में से एक और भारत के इस पड़ोसी देश के सामने श्रीलंका की तरह आर्थिक संकट के दलदल में फंसने की आशंकाएं गहराई की जा रही है।

epmty
epmty
Top