पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नयी दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। बीते पांच दिनों में चौथी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ यहां पेट्रोल 98.61 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि शुक्रवार को पेट्रोल 97.81 और डीजल 89.07 की कीमत पर था।

तेल कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। जिससे अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत 3.20 पैसे तक बढ़ गए हैं। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम इस बढोतरी से 113.35 और 97.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लंदन ब्रेंट क्रूड 120.65 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 112.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

महानगर............पेट्रोल......डीजल (रुपए प्रति लीटर)

दिल्ली..............98.61........89.87

कोलकाता ......108.01........93.01

मुंबई ..............113.35.........97.55

चेन्नई...............104.43..........94.47

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top