लॉकडाउन के बीच सोने-चांदी के दाम बढ़े

लॉकडाउन के बीच सोने-चांदी के दाम बढ़े
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज घरेलू स्तर पर सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक और चांदी 900 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब महंगी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर सात डॉलर चमककर 1,838.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,840.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.27 डॉलर की बढ़त के साथ 27.71 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 219 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत चमककर 47,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी भी इतनी ही तेजी के साथ 47,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच।

चांदी 895 रुपये यानी 1.25 प्रतिशत की बढ़त में 72,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी मिनी भी 887 रुपये बढ़कर 72,319 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top