आज सोने-चाँदी के भाव में गिरावट

आज सोने-चाँदी के भाव में गिरावट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुंबई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई नरमी से घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमत 502 रुपये घटकर 44,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी की कीमत 1270 रुपये की भारी गिरावट के साथ 66,275 रुपय प्रति किलोग्राम पर रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1700.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 1.34 प्रतिशत घटकर 1699.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर भी 2.10 प्रतिशत कमजोर हो कर 25.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 502 रुपए घटकर 44,377 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 468 रुपए की कमी के साथ 44,408 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह। वहीं चांदी की चमक 1270 रुपए फीकी हो कर 66,275 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 1220 रुपए की गिरावट के साथ 66,371 रुपए प्रति किलो पर रही।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top