UAE आज से खोलेगा कतर की सीमा

UAE आज से खोलेगा कतर की सीमा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अबु धाबी। तीन साल से अधिक समय तक की नाकेबंदी समाप्त कर संयुक्त अरब अमीरात शनिवार से कतर की यात्रा करने के लिए थल, जल तथा वायु मार्गों को खोलेगा।

इसकी घोषणा यूएई के विदेश मंत्रालय ने की । मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "यूएई यातायात के लिए नौ जनवरी यानी शनिवार से सभी भूमि, समुद्र और हवाई बंदरगाहों को फिर से खोलने की दिशा में काम करेगा और संबंधित अधिकारियों को इस संंबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।"

विदेश मंत्रालय के अवर सचिव खालिद अब्दुल्ला बेलहौल ने शुक्रवार को बताया कि यूएई मुद्दों को सुझाने के लिए कतर के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि यूएई ने जून 2017 में कतर से यात्रा, व्यापार तथा राजनयिक संबंध समाप्त कर लिए थे।




स्पूतनिक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top