इनफोरमा मार्केट्स का रोड़ शो, सांसद को सौंपा ज्ञापन

इनफोरमा मार्केट्स का रोड़ शो, सांसद को सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मेरठ। अन्तर्राष्ट्रीय ज्वैलरी शो आयोजक कम्पनी इनफोरमा मार्केट्स इंडिया (यूबीएम इंडिया) व मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोड़ शो में 28 से 30 सितम्बर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिल्ली ज्वैलरी एण्ड़ जेम फेयर के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन वहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सौंपा गया।


इनफोरमा मार्केट्स के सहायक प्रबन्धक प्रदीप कुमार के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान में इनफोरमा मार्केट्स के तत्वाधान में 28 से 30 सितम्बर 2019 तक तीन दिवसीय दिल्ली ज्वैलरी एण्ड़ जेम फेयर आयोजित किया जाना है, जिसके लिए मेरठ में होटल सेवन इलेवन में रोड़ शो का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कम्पनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव अमित मेहरा, तरूण कुमार व सुभाष चन्द आदि ने दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय दिल्ली ज्वैलरी एण्ड़ जेम फेयर आयोजित के सम्बन्ध में अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।

रोड़ शो के अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने केन्द्रीय वित्त मंत्री व केन्द्रीय कंज्यूमर अफेयर, फूड एण्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन यहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद स्थानीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सौंपा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग ने ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि 20 कैरेट स्वर्णाभूषणों के हाॅलमार्किंग की स्वीकृति फिर से दी जाये। इसके साथ ही सोने के आयात में शुल्क में कमी करने की मांग भी की गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल व संचालन संदीप अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अशोक रस्तोगी, निखिल अग्रवाल, आकाश मांगलिक, प्रशेन रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, डा.संजीव अग्रवाल, कोमल वर्मा व दीपक कंसल आदि मेरठ के सर्राफा व्यापारी बडी संख्या में मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top