पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार के आवेदन 29 जून तक
मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत नगरीय व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकान निर्माण योजना तथा लाण्ड्री ड्राईक्लीनर्स योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति, आय, आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजनान्तर्गत आवेदक के पास शहरी क्षेत्र में व्यवसाय स्थल पर दुकान निर्माण हेतु स्वयं की भूमि उपलब्ध हो, जिसके स्वामित्व का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। लाउण्ड्री एवं ड्राइक्लीनिंग योजनान्तर्गत आवेदक आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा (हिन्दू धोबी) जाति, निर्धारित आय, निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
इच्छुक अनुसूचित जाति के व्यक्ति अपना आवेदन पत्र इंगित प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर विकास भवन में स्थित-जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कमरा नं0-321, तृतीय तल, विकास भवन, मुजफ्फरनगर कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में 29 जून तक जमा कर सकते हैं।