मारूति ने लाँच की सेलेरियो का CNG मॉडल

मारूति ने लाँच की सेलेरियो का CNG मॉडल

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो का सीएनजी मॉडल लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है।

कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि एस सीएनजी टेक्नालॉजी से लैस नयी सेलेरियो लाँच की गयी है जो एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें डुअल वीवीटी के सीरीज 1.0 एल इंजन है। इसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अब तक देश में कंपनी फिटेड 9.50 लाख सीएनजी वाहन बेच चुकी है। कंपनी फिटेड सीएनजी वाहन पर स्टैंडर्ड वारंटी के साथ ही अन्य सुविधायें भी मिलती है। उन्होंने कहा कि सेलेरियों के पुराने सीएनजी मॉडल की हिस्सेदारी 30 फीसदी है।


वार्ता

epmty
epmty
Top