गिरगिट की तरह पराग ने भी बदला रंग-अमूल की तरह बढ़ाये दूध के दाम

गिरगिट की तरह पराग ने भी बदला रंग-अमूल की तरह बढ़ाये दूध के दाम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली नामचीन कंपनी अमूल की राह पर चलते हुए कॉपरेटिव क्षेत्र की पराग डेयरी ने भी अब अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल को अपने दूध के दाम बढ़ाते देखकर पराग ने भी दूध के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

शनिवार को दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली विख्यात कंपनी अमूल डेयरी को देखकर गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली यूपी की कोऑपरेटिव डेरी कंपनी पराग ने भी अपने दूध के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।

पराग डेयरी की ओर से दूध के दामों में की गई 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पराग गोल्ड दूध के दाम 63 रुपए के बजाय 66 रुपए कर दिए गए हैं।

पराग डेयरी में अपने कई अन्य दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

पराग डेयरी के दूध और दुग्ध उत्पादों की नई दरें 5 फरवरी दिन रविवार लागू हो जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही अमूल डेयरी ने अपने दूध के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। उसी समय से इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि देश की अन्य दूध कंपनियां भी अब देर सबेर अपने दूध और दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर देंगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top