जानिए क्या रहे आज के सोना-चांदी के दाम
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर आज घरेलू स्तर पर भी इनकी कीमतों में तेजी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1838.54 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 0.22 प्रतिशत चढ़कर 1844 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21.44 डॉलर प्रति औंस पर रही।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 114 रुपये की बढ़त के साथ 50700 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 68 रुपये चढ़कर 50736 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चाँदी 539 रुपये की बढ़त के साथ 61157 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 471 रुपये बढ़कर 61441 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty