गुड़-खाद्य तेलों में गिरावट- दालों के दाम में उछाल

गुड़-खाद्य तेलों में गिरावट- दालों के दाम में उछाल

नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में बीते सप्ताह अधिकतर खाद्य तेलों में गिरावट दर्ज की गई जबकि अधिकांश दालों में तेजी रही। इसके अलावा गेहूँ और गुड़ के दाम भी घट गये। वहीं चीनी की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गयी है।

तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा समीक्षाधीन सप्ताह में 207 रिंगिट की छलाँग लगाकर 3,489 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.19 सेंट घटकर सप्ताहांत पर 44.75 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।

स्थानीय बाजार में ग्राहकी उतरने से वनस्पति तेल की कीमत 1428 रुपये, सूरजमुखी तेल की 1759 रुपये तथा पाम ऑयल की कीमत 2052 रुपये प्रति क्विंटल घट गयीं जबकि सोया रिफाइंड में 439 रुपये की तेजी देखी गयी। वहीं, सरसों तेल की कीमतें स्थिर रहीं।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 14,652 रुपये, मूंगफली तेल 17,435 रुपये, सूरजमुखी 13,626 रुपये, सोया रिफाइंड 13,626 रुपये, पाम ऑयल 10,402 रुपये, वनस्पति 11,319 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

दाल-दलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चना दाल को छोड़कर सभी दालों की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गयी। ग्राहकी अधिक रहने से मसूर दाल 100 रुपये, मूँग दाल 100 रुपये, अरहर दाल में 400 रुपये और उड़द दाल में 250 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं चना दाल में 75 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

सप्ताहांत पर दाल-दलहन में चना 4,275-4,375, दाल चना 5,325-5,525, मसूर काली 6,600-6,900, मूंग दाल 9,000-9,300, उड़द दाल 9,150-9,450, अरहर दाल 8,900-9,200 रुपये प्रति क्विंटल रही।

अनाज : गेहूँ की ग्राहकी उतरने से इसकी कीमत 20 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गई। इस दौरान चावल की कीमत स्थिर रही।

सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल) : गेहूं दड़ा 1,965-1985 रुपये और चावल : 2,700-2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी गुड़ : मीठे के बाजार में त्योहारी माँग उतरने से गुड़ 50 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। चीनी के भाव में वृद्धि हुई है। सप्ताहांत पर चीनी एस 3,340-3,390, चीनी एम. 3,430-3,530, मिल डिलीवरी 3,260-3,360 और गुड़ 2,800- 2,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

वार्ता

epmty
epmty
Top