ग्राहकों को महंगाई का फटका- मारुति सुजुकी की सभी कारें हुई इतनी महंगी

ग्राहकों को महंगाई का फटका- मारुति सुजुकी की सभी कारें हुई इतनी महंगी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। महंगाई ने मारुति सुजुकी कारों के शौकीनों को जोर का झटका धीरे से देते हुए कंपनी की सभी कारों को महंगा कर दिया है। जिसके चलते मारुति सुजुकी के सभी मॉडलों में औसतन 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।

मंगलवार को मारुति सुजुकी ने अपनी फैक्ट्री में बनने वाले सभी मॉडलों की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बीएसई फाइलिंग में मारुति सुजुकी की ओर से कहा गया है कि उसकी कंपनी के सभी मॉडलों की कारों में आज से औसतन लगभग 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। कीमतों की यह बढ़ोतरी कार मॉडलों की दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस के आधार पर की जाएगी।

बीएसई फाईलिंग में मारुति सुजुकी की ओर से कहा गया है कि कंपनी के सभी मॉडलों की कारों में वृद्धि का अनुमानित औसतन लगभग 0.45 प्रतिशत है। मारुति सुजुकी ने कहा है कि इस प्राइस का कैलकुलेशन राजधानी दिल्ली में मॉडलों की एक्स शोरूम कीमतों का उपयोग करके किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी कंपनी की ओर से यह कदम पिछले साल 1 अप्रैल को लिए गए इसी तरह के फैसले के बाद लिया गया है। जब ऑटो कंपनी ने अपने सभी मॉडल की कीमतें बढ़ा दी थी।

epmty
epmty
Top