दामों के मामले में CNG ने मिलाया पेट्रोल से हाथ- PNG के भी बढ़े दाम

दामों के मामले में CNG ने मिलाया पेट्रोल से हाथ- PNG के भी बढ़े दाम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। सरकार के स्वामित्व वाली गेल गैस लिमिटेड की ओर से लगातार दामों में की जा रही बढ़ोतरी के चलते सीएनजी अब पेट्रोल से हाथ मिलाते हुए उसके दामों के बराबर पहुंच गई है। कंपनी की की ओर से घरेलू गैस के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली पीएनजी गैस के दाम बढ़ाकर महिलाओं की रसोई जोर का झटका दिया गया है।

बृहस्पतिवार को गेल गैस लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सरकार की ओर से घरेलू गैस के दाम में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी 1 अगस्त से लागू की गई है। इस कारण सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में भी कंपनी की ओर से अब इजाफा किया गया है। साथ ही रूस एवं यूक्रेन युद्ध का असर भी गैस की कीमतों पर पड़ रहा है। जिसके चलते गैस आयात में आ रही लागत 3 गुना ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से भी गैस की कीमतों में उछाल लाया गया है।

महानगर में सीएनजी के दामों में 5 रूपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह पीएनजी के दामों में भी 5 रूपये प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। जिसके चलते सीएनजी अब 95 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी। जबकि घरेलू गैस के रूप में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी के दाम भी उपभोक्ताओं को 54 रूपये प्रति यूनिट चुकाने पड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि महानगर में पेट्रोल का दाम वर्तमान समय में 96 रूपये 21 पैसे प्रति लीटर वसूला जा रहा है। जबकि डीजल के दाम 89 रूपये 40 पैसे प्रति लीटर है। इस तरह से सीएनजी के दाम पेट्रोल की बराबर पहुंच गए हैं।

epmty
epmty
Top