होंडा कारों पर दी जा रही भारी छूट

होंडा कारों पर दी जा रही भारी छूट
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। अप्रैल महीने में कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में अगर एक ऐसी कार पर छूट के बारे में बतायें, जो देश में ही नहीं पूरी दुनिया में बेहतरीन कारों के निर्माण के लिए जानी जाती है, तो आप क्या कहेंगे? जापान की कार कंपनी होंडा अप्रैल महीने में अपने वाहनों पर 5 हजार से 50 हजार तक की छूट का ऑफर दे रही है। इसमें छोटी कारों से लेकर सेडान भी शामिल हैं। यहां होंडा की सबसे सस्ती कार है और इस पर कंपनी की ओर से 38,851 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के पेट्रोल मॉडल पर 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,105 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं एसएमटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 23,851 रुपये की कीमत का एक्सेसरीज और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

कंपनी की इस प्रीमियम हैचबैक कार पर आप 32,248 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। कंपनी 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,248 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। लेकिन ये ऑफर सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही है। होंडा की इस कॉम्पैक्ट पर आप इस महीने पूरे 32,527 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,527 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ये ऑफर पेट्रोल और डीजल सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में इसका फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च किया था। इस नई और बेहद दमदार कार पर कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। ये ऑफर इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर दिया जा रहा है।





Next Story
epmty
epmty
Top