होंडा ने लॉन्च की 2021 गोल्ड विंग टूर

होंडा ने लॉन्च की 2021 गोल्ड विंग टूर

नई दिल्ली । लक्ज़री टूरिंग के गोल्ड स्टैण्डर्ड को नए आयाम देते हुए होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में 2021 गोल्ड विंग टूर को लॉन्च किया। इसकी बुकिंग शुरु हो गई है।

यह नया मॉडल जापान से सीबीयू रूट के ज़रिए भारत में अपनी जगह बनाएगा। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 2021 गोल्ड विंग टूर, दो वेरिएन्ट्स के विकल्पों में उपलब्ध होगी- ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) विद एयरबैग और मैनुअल ट्रांसमिशन।

इस लॉन्च एवं प्रीमियम मोटरसाइकल बिज़नेस के विस्तार के बारे में बात करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा, ''1975 में शुरूआत के बाद से हमेशा होण्डा गोल्ड विंग टू-व्हील्ड टूरिंग का शानदार अनुभव प्रदान करती रही है। यह एक ऐसी मोटरसाइकल है, जिसने पिछले दशक के दौरान बेहतरीन यात्रा तय की है, तथा लक्ज़री, गुणवत्ता एंव आराम की दृष्टि से बेजोड़ प्रतिष्ठा पाई है। हमें गर्व है कि हम अपने बहु-प्रतीक्षित मॉडल -2021 गोल्ड विंग टूर को भारत में अपने प्रीमियम मोटरसाइकल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल करने जा रहे हैं।'

1833 सीसी लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24 वॉल्व एसओएचसी फ्लैट-6 इंजन वाली मोटरसाइकिल की क़ीमत 3760342 रुपए से शुरु होती है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top