मार्च के पहले ही दिन महंगाई का हाई वोल्टेज झटका

मार्च के पहले ही दिन महंगाई का हाई वोल्टेज झटका

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां लोगों को मंहगाई का झटका सहन करने तक का समय देने को तैयार नही दिखाई दे रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी करते हुए गैस उपभोक्ताओं को मार्च के पहले ही दिन महंगाई का हाई वोल्टेज झटका दिया है।

सोमवार को एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में 3 बड़े झटके देने के बाद मार्च के पहले ही दिन एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर से बढ़ गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 25 रूपये की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794.00 रूपये से बढ़कर 819.00 रूपये हो गई है। कोलकाता में 845.50 पैसे और चेन्नई में 835.00 रूपये में अब घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। दिसंबर से लेकर अभी तक गैस सिलेंडर 225.00 रूपये तक महंगा हुआ है। 1 दिसंबर को गैस सिलेंडर के दाम 594.00 रूपये से बढ़कर 644.00 रूपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50.00 रूपये बढ़ाए गए और सिलेंडर 694.00 रूपये का हो गया। 4 फरवरी को फिर से की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719.00 रूपये हो गई थी। 15 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 769.00 रूपये हुई और 25 फरवरी को की गई 25.00 रूपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 769.00 रूपये से 794.00 रूपये पर पहुंच गई। अब यह 819.00 रूपये पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन सरकारी तेल कंपनियां डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी करते हुए लोगों को महंगाई का झटका दे रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रूपये लीटर के करीब पहुंच गए हैं। जहां नहीं पहुंचे हैं वहां पर यदि ऐसे ही हालात रहे तो पहुंचने में देर भी नहीं है।

epmty
epmty
Top