गर्मी ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड

गर्मी ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इस बार गर्मियां शुरू होते ही रिकॉर्ड बना रही है। अभी गर्मियां शुरू ही हुई है और तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। अप्रैल माह में ही मई जैसी तपिश वाली गर्मी पड़ रही है। लोगों का हाल बेहाल है। एक तरफ तो देश में कोरोना बढ़ रहा है और दूसरी तरफ गर्मी ने भी हाल बेहाल कर दिया है।

आपको बता दें कि इस बार गर्मी ने पिछले 76 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मार्च माह में ही 40.1 डिग्री सेल्सियस का पारा छू लिया है। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मार्च माह में ही 40 डिग्री का तापमान आपका क्या हालत कर रहा है। अब ऐसे पूर्ण रूप से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भयंकर गर्मी पड़ेगी और पारा बड़ी तेजी के साथ बढ़ेगा। मार्च में ही यह हाल है तो मई और जून के माह में क्या होने वाला है।

epmty
epmty
Top