मिली राहत-सरकार हुई मेहरबान तो कम कर दिए पेट्रोल के इतने दाम

मिली राहत-सरकार हुई मेहरबान तो कम कर दिए पेट्रोल के इतने दाम

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों को लेकर चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच जगह जगह पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार बदलाव देखने में नजर आ रहा है। भारत समेत दुनिया के कई देशों के लोग जहां पेट्रोलियम पदार्थों की रोजाना बढ़ रही कीमतों को लेकर बुरी तरह से हलकान चल रहे हैं, वही भारत के पड़ोसी दो देशों की सरकार ने पेट्रोल के दामों में कमी करते हुए देश के लोगों को राहत प्रदान की है। निश्चित ही पेट्रोल के दाम कम किए जाने के बाद यहां रह रहे लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई होगी।

भारत सरकार के स्वामित्व वाली देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी की गई मूल्य सूची के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 96 रूपये 72 पैसे और डीजल 89 रुपए 92 पैसे के दाम चुका कर देश के लोगों को खरीदना पड़ रहा है। उधर पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में किए गए बदलाव के बाद जहां 20 जून को पेट्रोल की कीमत जहां भारतीय मुद्रा के अंतर्गत 86 रूपये 71 पैसे थी वहीं इसी महीने की 1 अगस्त को पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल के बदले लोगों को 76 रूपये 46 पैसे के दाम चुकाने पड़ रहे थे।

इसी तरह से अगर पड़ोसी देश नेपाल में डीजल पेट्रोल के दामों पर निगाह डालें तो यहां की सरकार ने लोगों को 11 रूपये प्रति लीटर की कमी करते हुए पेट्रोल के दामों में भारी राहत प्रदान की है। नेपाल में 20 जून को जहां लोगों को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में 124 रूपये 27 पैसे चुकानी पड़ रही थी वही एक अगस्त से सरकार की ओर से दामों में की गई कमी के बाद वहां के लोगों को अब 1 लीटर पेट्रोल के दाम 113 रूपये 94 पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।-

epmty
epmty
Top