सोना- चाँदी की चमक घटी

सोना- चाँदी की चमक घटी

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में रही घटबढ़ के बीच शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चाँदी की चमक घट गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 122 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की लेकर 44,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 184 रुपये कमजोर हो कर 44542 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

चाँदी 48 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 64,821 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 35 रुपये सस्ती होकर 65,015 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.22 डॉलर घटकर 1,724.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.30 डॉलर की कमजोरी लेकर 1,724.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान हालांकि चाँदी हाजिर की चमक 0.03 डॉलर चमक कर 25.05 डॉलर प्रति औंस के भाव रही।










epmty
epmty
Top