सोना- चांदी के भाव में जोरदार तेजी

सोना- चांदी के भाव में जोरदार तेजी
  • whatsapp
  • Telegram

इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव उछाल लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 1120 रुपये तथा चांदी 2950 रुपये बढ़कर बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 50200 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 51320 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 62300 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 65250 रुपये के स्तर हुए।

कामकाज में सोना ऊंचे में 51325 नीचे में 50180 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 65300 तथा नीचे 62150 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top