Gold & Silver Price: सोने का बढ़ा भाव तो चांदी में आई गिरावट, जानिए कितने रूपये

Gold & Silver Price: सोने का बढ़ा भाव तो चांदी में आई गिरावट, जानिए कितने रूपये

मुंबई। विदेशों में पिछले सप्ताह सोने में रही तेजी से समर्थन पाकर घरेलू स्तर पर भी पीली धातु के भाव बढ़ गये जबकि चाँदी में मामूली गिरावट देखी गई।

गत सप्ताह एसीएक्स वायदा बाजार में सोना 152 रुपये की बढ़त के साथ शुक्रवार को 49,324 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। सोना मिनी भी 108 रुपये की साप्ताहिक मजबूती के साथ 49,290 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु की चमक बढ़ी रही। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 1,839.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1,843.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। चाँदी हाजिर आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 23.96 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चाँदी 80 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 63,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 69 रुपये फिसलकर 63,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।


वार्ता

epmty
epmty
Top