रूस - यूक्रेन जंग के बीच सोने चांदी में आज रही तेजी

रूस - यूक्रेन जंग के बीच सोने चांदी में आज रही तेजी

मुंबई। रूस यूक्रेन संकट का समाधान तत्काल नहीं होने और कच्चे तेल में जारी तेजी के बीच शेयर बाजार में गिरावट के दबाव में आज घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी रही। इस दौरान सोना 484 रुपये और चाँदी 778 रुपये चमक गयी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0/39 प्रतिशत बढ़कर 1933/60 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0/55 प्रतिशत चढ़कर 1931/50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चाँदी हाजिर 0/32 प्रतिशत चढ़कर 25/33 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 484 रुपये बढ़कर 51778 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 455 रुपये चढ़कर 51759 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 778 रुपये चमककर 68445 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 757 रुपये की बढ़त लेकर 68588 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

वार्ता

epmty
epmty
Top