सोने-चांदी के भाव टूटे

सोने-चांदी के भाव टूटे

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच घरेलू स्तर पर मांग कम रहने से गुरुवार को सोने-चांदी में नरमी रही।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 228 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 203 रुपये टूटकर 48,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी भी 264 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 72,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी मिनी 285 रुपये टूटकर 72,125 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.85 डॉलर की मज​बूती के साथ 1,872.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि जून का अमेरिकी सोना वायदा 9.90 डॉलर टूटकर 1,871.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.16 डॉलर चमककर 27.81 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वार्ता

epmty
epmty
Top