सोने- चाँदी की कीमत बढ़ी

सोने- चाँदी की कीमत बढ़ी

मुंबई। वैश्विक बाजारों में पीली धातु में रही नरमी के बीच घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में मामूली तेजी देखी गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 81 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 59 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत मजबूत होकर 46,247 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 474 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत उछलकर 66,602 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 461 रुपये बढ़कर 66,633 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 5.5 डॉलर टूटकर 1,727.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.60 डॉलर लुढ़ककर 1,725.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.14 डॉलर चढ़कर 24.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुँच गई।

वार्ता










epmty
epmty
Top