बंद होगा भारत में जनरल मोटर्स का प्लांट

बंद होगा भारत में जनरल मोटर्स का प्लांट

नई दिल्ली। क्रिसमस से पहले भारत में स्थित एक और बहुराष्ट्रीय कंपनी अपने प्लांट को बंद करने जा रही है। कंपनी के इस कदम से 1800 परिवारों पर असर पड़ेगा। भारत और चीन में चल रहे तनाव की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स भारत में अपना आखिरी प्लांट बंद कर देगी। महाराष्ट्र स्थित अपने आखिरी प्लांट को चीन की सबसे बड़ी एसयूवी बनाने वाली कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स को बेचना चाहती है। ये प्लांट महाराष्ट्र के तालेगांव में है कंपनी ने 1996 में भारत में ऑपरेशन शुरू किया था। इस सौदे के पूरा होते ही जनरल मोटर्स का भारत में ऑपरेशन पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

2017 में जनरल मोटर्स ने गुजरात के हलोल में स्थित दूसरे प्लांट को चीन को बेच चुकी है फिलहाल, इस प्लांट को एमजी मोटर्स इस्तेमाल कर रही है। तालेगांव प्लांट में 1800 वेतनभोगी और घंटों के अनुसार काम करने वाले कर्मचारी कार्यरत हैं। (हिफी)

epmty
epmty
Top