Garmin की नई सोलर-पावर्ड स्मार्टवाॅच भारतीय बाजार में

Garmin की नई सोलर-पावर्ड स्मार्टवाॅच भारतीय बाजार में


नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी गार्मिन लिमिटेड की भारतीय इकाई ने आज भारतीय बाजार में सोलर पावर्ड स्मार्टवॉच लाँच करने की घाेषणा की है।





गार्मिन इंडिया ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले साल पेटेंटेड सोलर चार्जिंग टेक्नोलाॅजी से युक्त फीनिक्स 6एक्स प्रो सोलर लाँच किया गया था और उसको मिली सफलता के मद्देनजर अब भारतीय बाजार में नई इंस्टिंक्ट सोलर, फीनिक्स 6 प्रो सोलर उतारे गये हैं।





उसने कहा कि नई सोलर-पावर्ड स्मार्टवाॅच, सोलर एनर्जी पर चलती है और स्मार्टवाॅच के सभी फंक्शन के साथ आती है जैसे रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट, पल्स आॅक्स, बाॅडी बैटरी, अडवान्स्ड स्लीप माॅनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग आदि। इन सभी फीचरों केे साथ यूज़र अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकता है। इन में प्रीलोडेड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ जैसे इंडोर क्लाइंम्बिंग, फिशिंग, माउन्टेन बाइकिंग; तथा रनिंग, स्विमिंग, योगा, गोल्फ, पिलाटेस आदि में अपने आप को चैलेंज कर, फिटनेस प्रेमी अपनी फिटनेस को बनाए रख सकते हैं।

epmty
epmty
Top