खाद्य तेलों,दालों में टिकाव -गेहूँ ,गुड़ मजबूत

नई दिल्ली । विदेशों में खाद्य तेलों में मजबूती के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को इनके दाम स्थिर रहे। खाद्य तेलों के साथ दालों और चीनी के दाम भी टिके रहे जबकि गेहूँ और गुड़ के भाव चढ़ गये।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 119 रिंगिट उछीलकर 4,240 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.12 सेंट चढ़कर 62.08 सेंट प्रति पौंड पर बोला गया।
स्थानीय बाजार में सुस्त कारोबार के कारण खाद्य तेलों के दाम स्थिर रहे। सरसों तेल, सोया तेल, मूँगफली तेल, सूरजमुखी, पॉम ऑयल और वनस्पति के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वार्ता


Next Story
epmty
epmty