फेस्टिवल सीजन में दिल्लीवेरी देगी 15 हजार लोगों को जॉब

फेस्टिवल सीजन में दिल्लीवेरी देगी 15 हजार लोगों को जॉब

नई दिल्ली। ई काॅमर्स कंपनियों के लिए डिलिवरी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी दिल्लीवेरी ने त्योहारी सीजन में करीब 7/5 करोड़ पैकेटों की डिलिवरी करने का लक्ष्य तय किया है और इसको हासिल करने के लिए 15 हजार लोगों को अशंकालिक नौकरियां देने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसने अपने कारोबार में पिछले त्योहारी सीजन की तुलना में अगले सीजन में शत प्रतिशत बढोतरी की तैयारी की है। इसके लिए सुरक्षा कर्मियों और ड्राइवर सहित, लास्ट माइल, फर्स्ट माइल पिकअप, हब, सर्विस सेंटर से संबंधित नौकरियां दी जाएंगी।

इसके अलावा, कंपनी अपने विभिन्न पार्टनर कार्यक्रमों के माध्यम से, व्यक्तिगत बाइकरोंस, ट्रांसपोर्टरों, स्थानीय किराना और व्यवसायों को शामिल करके अपनी लाइट-माइल वितरण क्षमता को बढ़ा रही है। कंपनी ने इस सीज़न में केवल लास्ट-माइल साझेदारों के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भुगतान करके पूरे भारत में 25000 से ज्यादा साझेदारों का नेटवर्क बनाने की योजना बनाई है।

दिल्लीवेरी ई कॉमर्स के लिए प्रमुख फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म है। 17,500 पिन कोड और 2,300 शहरों में फैले अपने नेटवर्क के साथ कंपनी एक्सप्रेस पार्सल परिवहन, एलटीएल और एफटीएल फ्रीट, रिवर्स लॉजिस्टिक्स, क्रॉस-बॉर्डर, बी2बी और बी2सी वेयरहाउसिंग और तकनीकी सेवाओं जैसी लॉजिस्टिक्स सेवाएं देती है।

epmty
epmty
Top