कच्चे तेल में तेजी, घरेलू स्तर पर 26 वें दिन शांति

कच्चे तेल में तेजी, घरेलू स्तर पर 26 वें दिन शांति

नयी दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के उत्पादन में बढोतरी को फिलहाल स्थगित करने के संकेतों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल में तेजी का रूख बना रहा लेकिन घरेलू स्तर पर लगातार 26 वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं।

कच्चे तेल की कीमतोें में तेजी आने पर भारत और अमेरिका सहित अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा रणनीतिक तेल भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट का संक्रमण तेजी से कई देशों के फैलने से एक बार फिर से मांग प्रभावित होने की आशंका में बीते सप्ताह तेल की कीमतों में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी थी लेकिन इसी दौरान ओपेक देशों से तेल उत्पादन बढृाने को तत्काल स्थगित करने के संकेत दिये जिससे कल इसकी कीमतों में तेजी रही। सिंगापुर में कारोबार शुरू होते ही कच्चे तेल में तेजी का रूख्बा बना रहा। लंदन ब्रेंट क्रूड 0.90 फीसदी की उछाल लेकर 74.10 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।








epmty
epmty
Top