निवेशकों पर कोरोना का असर

नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। इस वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टॉप 30 कंपनियों में 29 के शेयर में बिकवाली देखने को मिली। मतलब निवेशक कोरोना के डर की वजह से अपने शेयर बेचकर बाहर निकल गए हैं। इस वजह से इंट्रा ट्रेड करने वाले निवेशकों को नुकसान हुआ है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के निवेशक भी शामिल हैं। रिलायंस, बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.60 फीसदी की गिरावट आई।
कारोबार के अंत में 71.35 रुपये नुकसान के साथ शेयर भाव 1911.30 रुपये पर आ गया है। कंपनी का मार्केट कैपिटल बढ़कर 12 लाख 12 हजार करोड़ रुपये है। आयल और नेचुरल गैस सेक्टर में प्रतिद्वंदी कंपनी ओएनजीसी के शेयर भाव में 5.54 फीसदी का नुकसान हुआ है। ओएनजीसी का शेयर भाव 98.05 रुपये है।


