कोरोना का कहर- हीरो बाइक की सभी फैक्ट्रियों में कामकाज बंद

कोरोना का कहर- हीरो बाइक की सभी फैक्ट्रियों में कामकाज बंद

नई दिल्ली। देशभर में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप सभी स्थानों पर भयानक रूप अख्तियार करता जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। ऐसे हालातों के बीच देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश भर में चल रहे अपने कारखानों में कामकाज बंद करने का ऐलान कर दिया है।

कंपनी प्रबंधन का तर्क है कि प्रबंधन द्वारा कंपनी को बंद करने का फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प प्रबंधन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है यह 22 अप्रैल से लेकर आगामी 1 मई तक कंपनी की सभी इकाइयां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इत्यादि को एक चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सभी प्लांट और ग्लोबल सेंटर 4 दिन तक बंद रहेंगे और यह बंदी स्थानीय जरूरतों के अनुसार प्रबंधन द्वारा की जाएगी। इतना ही नहीं इस अस्थाई शटडाउन में कंपनी के ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेंगे। गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प देश की ऐसी पहली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अस्थाई शटडाउन करने की घोषणा की है। यहां तक कि देश की केंद्र सरकार ने भी फिलहाल लाॅकडाउन से बचने की कवायद आरंभ कर रखी है।




epmty
epmty
Top