महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने किया यह बड़ा काम

महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने किया यह बड़ा काम

नई दिल्ली। महंगाई से चौतरफा जूझ रही केंद्र सरकार को भी अब इस पर लगाम लगाने की याद आ गई है। केंद्र सरकार ने गेहूं की थोक कीमतों को कम किए जाने का एलान करते हुए कहा है कि अब गेहूं की थोक बिक्री 2350 रुपए प्रति कुंतल के रिजर्व मूल्य पर की जाएगी। गेहूं की यह बिक्री देशभर में ई नीलामी के माध्यम से होगी।

केंद्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के इरादे से गेहूं की थोक कीमतों में कमी किए जाने का ऐलान किया है। सरकार ने गेहूं की ढुलाई पर आने वाले खर्च को माफ करते हुए गेहूं केवल 2350 रुपए के रिजर्व मूल्य पर बाजार में बेचने का फैसला किया है। गेहूं की यह बिक्री पूरे देश में नीलामी के माध्यम से की जाएगी।

केंद्र सरकार ने इसके अलावा नाफेड, नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन एवं केंद्रीय भंडार को बेचे जाने वाले एफसीआई के गेहूं की कीमत 2 रुपए और घटा दी है। अब यह गेहूं 2350 रुपए प्रति क्विंटल के बजाय 2150 रुपए प्रति कुंतल बेचा जाएगा। उधर केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की थोक कीमतों में कमी किए जाने को लेकर लोग आने वाली गेहूं की फसल से भी जोड़कर चल रहे हैं। आम जनमानस का मानना है कि अब केंद्र सरकार की बारी किसानों द्वारा उगाए गए गेहूं को खरीदने की आ रही है। इसलिए गेहूं की थोक कीमतों में केंद्र द्वारा यह कमी की गई है।

epmty
epmty
Top