4500 रुपये में खरीदें 1 ग्राम सोना-अब तक कई हजार की आई गिरावट
मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही कमजोरी से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में भी सोने और चाँदी की चमक फीकी हो गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 169 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 151 रुपये कमजोर हो कर 44,690 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चाँदी 1322 रुपये यानी 2.03 प्रतिशत लुढ़क कर 63,923 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 1338 रुपये सस्ती होकर 64,125 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 6.08 डॉलर घटकर 1,728.11 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.10 डॉलर की कमजोरी लेकर 1,732.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चाँदी हाजिर की चमक 0.51 डॉलर फीकी हो कर 24.57 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty