5जी को लेकर आई बड़ी खबर- एयरटेल ने की 5जी प्लस की लॉन्चिंग

5जी को लेकर आई बड़ी खबर- एयरटेल ने की 5जी प्लस की लॉन्चिंग

नई दिल्ली। देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं को अभी तक 4जी सेवाएं उपलब्ध करा रही निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एयरटेल 5जी प्लस की लांचिंग कर दी है। वर्ष 2023 में समूचे भारत के शहरों को एयरटेल द्वारा कवर किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को देश में निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एयरटेल भारती की ओर से 5जी प्लस की लांचिंग की गई है। इस मौके पर कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह अगले साल यानी वर्ष 2023 में भारत के सभी शहरों में 5जी सेवाओं को उपलब्ध कराने लगेगी। 5जी सर्विस के लिए मौजूदा सिम इस्तेमाल कर रहे लोगों को 5जी सेवाओं के लिए नई सिम की जरूरत नहीं होगी। कंपनी की ओर से कहा गया है कि एयरटेल का मौजूदा 4जी सिम 5जी के लिए सक्षम है।

मुख्य बात यह है कि जब तक पूरे देश में कंपनी की 5 जी सेवाये शुरू नही होती है, उस समय तक 5जी सेवाये मुफ्त इस्तेमाल की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि मोबाइल कांग्रेस की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 5जी सेवाओं के देश में आने के बाद तरक्की के नए द्वार खुलेंगे।

epmty
epmty
Top