सावधान- सात लाख का मिलावटी देशी घी बरामद

सावधान- सात लाख का मिलावटी देशी घी बरामद

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में नवरात्रि के पर्व को देखते हुये शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें एक प्रतिष्ठान से करीब सात लाख रूपये के 156 देशी घी के बंद टीन व एक घी के गोदाम को मौके पर सीज करते हुये सात नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया ।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग को मिलावटखारों के अभियान चलाने की निर्देश दिया था। इसी के तहत आज मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी अमरेश कुमार के नेतृत्व में रिसिया स्थित देशी घी व्यवसाई फरमान अली के अवैध तरीके से संचालित प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। प्रथम द़ष्टया देशी घी संदिग्ध पाये जाने पर 156 देशी घी के टीन को सीज करते हुये दो घी के नमूने लिए।

विभाग के अनुसार सीज किये गये देशी घी की कीमत सात लाख के करीब है। इसके बाद टीम ने दूसरे घी व्यवसाई शेर मोहम्मद के गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घी व्यवसाई मौके से फरार हो गया। टीम ने घी का नमूना लेते हुये गोदाम को सीज कर नोटिस चस्पा कर दी।

अब्दुल कादिर की दुकान से मिल्क केक व एक अन्य मिष्ठान की दुकान से बर्फी का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।

epmty
epmty
Top